http://www.shashifilms.com/
गायक रवि ढिल्लों के टाइटल सॉंग 'पॅग' का म्यूजिक वीडियो रिलीज
April 18, 2014 06:25 PM
चंडीगढ़,फेस2न्यूज ब्यूरो:
मां बड़ा प्यारा शब्द नहीं बल्कि वो शक्ति है जिसकी भगवान को भी जरूरत पड़ी है। उसी मां के सपनों को साकार करने की जो ठान बैठता है उसके रास्ते की रूकावटें खुद—ब—खुद हटती जाती है। मां की दुआओं में वो असर होता है जिसके आगे परमात्मा को भी नतमस्तक होना पड़ता है। उन्हीं शक्ति वाक्यों के सहारे अपने आपको अदना सा समझने वाला गायक रवि ढिल्लों निकला गायकी के सफर में। आज स्थानीय प्रेस क्लब में अपनी आने वाली एलबम के टाइटल गीत 'पॅग' के म्यूजिक वीडियो रिलीज के अवसर पर प्रेस वार्ता दौरान बताया कि उसे बचपन से ही गाने का शौक था और प्रारम्भ में वह गुरदास मान के गीत सुना और गुनगुनाया करते थे। मूल रूप से कुराली के अंतर्गत पिपराली गांव के रहने वाले व वर्तमान में चंडीगढ निवासी मि. ढिल्लो ने बताया कि अच्छी गायकी में आगे बढूं ये मेरी मां का सपना था और आशीर्वाद भी लेकिन इस नश्वर संसार को मां के छोड़ जाने के बाद उनके रास्ते में बहुत सी रूकावटें आई। अपनी मां को याद करते हुए उनका गला रूंध गया और आंखे नम हो गई। शायद ये उनकी मां आशीर्वाद ही है कि उन्होंने फिर से अपनी मंजिल की ओर चलना शुरू कर दिया तो सहयोगियों के रूप में खुद—ब—खुद रास्ते मिलने लग गए और पंजाबी गायिकी के इस युवा फनकार रवि ढिल्लों की 'पग' टाईटल से एलबम आ रही है।
मां बड़ा प्यारा शब्द नहीं बल्कि वो शक्ति है जिसकी भगवान को भी जरूरत पड़ी है। उसी मां के सपनों को साकार करने की जो ठान बैठता है उसके रास्ते की रूकावटें खुद—ब—खुद हटती जाती है। मां की दुआओं में वो असर होता है जिसके आगे परमात्मा को भी नतमस्तक होना पड़ता है। उन्हीं शक्ति वाक्यों के सहारे अपने आपको अदना सा समझने वाला गायक रवि ढिल्लों निकला गायकी के सफर में। आज स्थानीय प्रेस क्लब में अपनी आने वाली एलबम के टाइटल गीत 'पॅग' के म्यूजिक वीडियो रिलीज के अवसर पर प्रेस वार्ता दौरान बताया कि उसे बचपन से ही गाने का शौक था और प्रारम्भ में वह गुरदास मान के गीत सुना और गुनगुनाया करते थे। मूल रूप से कुराली के अंतर्गत पिपराली गांव के रहने वाले व वर्तमान में चंडीगढ निवासी मि. ढिल्लो ने बताया कि अच्छी गायकी में आगे बढूं ये मेरी मां का सपना था और आशीर्वाद भी लेकिन इस नश्वर संसार को मां के छोड़ जाने के बाद उनके रास्ते में बहुत सी रूकावटें आई। अपनी मां को याद करते हुए उनका गला रूंध गया और आंखे नम हो गई। शायद ये उनकी मां आशीर्वाद ही है कि उन्होंने फिर से अपनी मंजिल की ओर चलना शुरू कर दिया तो सहयोगियों के रूप में खुद—ब—खुद रास्ते मिलने लग गए और पंजाबी गायिकी के इस युवा फनकार रवि ढिल्लों की 'पग' टाईटल से एलबम आ रही है।
मां के सपनों को साकार करने की जो ठान बैठता है उसके रास्ते की रूकावटें खुद—ब—खुद हटती जाती है। मां की दुआओं में वो असर होता है जिसके आगे परमात्मा को भी नतमस्तक होना पड़ता है। उन्हीं शक्ति वाक्यों के सहारे अपने आपको अदना सा समझने वाला गायक रवि ढिल्लों निकला गायकी के सफर में, जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब होता जा रहा है
पूर्व में अपने भाई सोनी ढिल्लों के साथ कुछ समय तक उन्होंने कविशरी भी गाई। इसी दौरान चंडीगढ़ के ईंदू शरीफ से उन्होंने संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त की। सन् 1998 में उनकी प्रथम एलबम भागां भरी बिसाखी रिलीज की गई। इसके बाद सन् 1999 में उनकी दूसरी एलबम नच चनिए रिलीज हुई, जिसे श्रोताओं का अच्छा रिस्पॉंस मिला। चंद वर्षों बाद सन् 2004 में उनकी एलबम जिंद प्रिया ऑडियो द्वारा जारी की गई। धीरे-धीरे भाई सोनी ढिल्लों के साथ उनकी जोड़ी ढिल्लों ब्रदर्स के नाम से मशहूर हो चुकी थी। पंजाब के विभिन्न नगरों में उनके स्टेज शो आयोजित होने लगे थे। अचानक भाई के विदेश चले जाने के बाद उनकी जोड़ी टूट गई और उनके कार्यक्रमों में ठहराव आ गया। एक लंबे अंतराल के बाद 2013 में रवि ढिल्लों की सोलो एलबम विछोड़ा अमर ऑडियो द्वारा रिलीज की गई। एलबम की सफलता के बाद रवि ढिल्लों ने आगे बढऩे के लिए कमर कस ली थी। उनकी नई एलबम की तैयारी तेजी से चल रही है, जिसके शीर्षक गीत पॅग का म्यूजिक वीडियो शशि फिल्मज द्वारा किया गया। इस गीत का संगीत तैयार किया है धन्ना जट्ट ने और गीत को कलमबद्ध किया है सतनाम सिंह मट्टू ने। गीत फिल्मांकन में सहयोग दिया है मनदीप सिंह बैदवान ने।
इस अवसर पर गायक के अलावा शशि फिल्मज के संचालक और वीडियो डायरेक्टर आर्यवीर रिंकू, प्रदीप ढल्ल, स्पूल एंटरटेनरर्स के डॉ. नीरज शर्मा एवम् गीतकार सतनाम सिंह मट्टू सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां वहां उपस्थित थीं।
http://face2news.com/hindi/news/7021--3939-.aspx#.U1Ej2tlu7Ic.facebook